Wrestlers Protest: राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन चल रह है। पहलवानों के इस प्रदर्शन को हर तबके के खिलाड़ियों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है, लेकिन खेल का एक तबका ऐसा है, जिस तबके के एक भी खिलाड़ी ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। जिसको लेकर विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने निशाना साधा है।
विनेश फोगाट ने भारतीय क्रिकेटर्स पर बोला हमला
दरअसल, जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को देश भर के खिलाड़ियों का समर्थन मिल रहा है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पुरुष या महिला टीम से किसी भी खिलाड़ी ने पहलवानों के इस प्रदर्शन पर अपना विचार नहीं वयक्त किया है, जिसके बाद विनेश फोगाट का गुस्सा क्रिकेटर्स पर फूटा है। उन्होंने देश क्रिकेटर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें दुख है कि देश के दिग्गज क्रिकेटर्स पहलवानों का समर्थन करने के लिए आगे नहीं आए हैं। वो सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ कोई बात नहीं करना चाहते हैं खिलाड़ी सत्ता और पावर देखने के बाद उनके खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं कर पा रहे जिसकी उनको पीड़ा है।
ब्लैक लाइव्स मैटर का दिया उदाहरण
उन्होंने आगे कहा कि जब अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर को लेकर जातिवाद और भेदवाद के खिलाफ आवाज उठाई गई थी तो खिलाड़ियों ने एक साथ आकर उसका समर्थन किया था। लेकिन आज वहीं क्रिकेटर्स चुप हैं, जिन्होंने ब्लैक लाइव्स मैटर पर अपना समर्थन दिया था।
क्यों हो रहा धरना प्रदर्शन
बता दें कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान जंतरमंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्द कराने की मांग को लेकर है।