Home स्पोर्ट्स WTC Final 2023: जीत दिलाने के लिए हाई कमिश्नर अचानक से टीम...

WTC Final 2023: जीत दिलाने के लिए हाई कमिश्नर अचानक से टीम इंडिया के पास पहुंचे, आखिर क्या था राहुल-रोहित से मिलने का मकसद

0
भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है।
rahul dravid

WTC Final 2023: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत को 7 जून 2023 को ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला लंदन के ओवल में होने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय देश के इंग्लैंड में हाई कमिश्नर अचानक से टीम इंडिया से मिलने के लिए मैंदान में पहुंचे। आमतौर पर देखा गया है कि टीम इंडिया जिस भी देश के दौरे पर होती है वहां के हाई कमिश्नर से मिलने के लिए उनके घर जाती है। लेकिन, इस बार इसका उलटा देखने को मिला है।

राहुल द्रविड़ ने गर्मजोशी से किया स्वागत

भारतीय मूल के हाई कमिश्नर विक्रम दोराईस्वामी टीम इंडिया से मिलने और हाल चाल जानने के लिए अचानक से मैदान में पहुंच गए। इस दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने उनका स्वागत काफी गर्मजोशी के साथ किया। वहीं इस दौरान द्रविड़ उनसे हाथ मिलाते हुए भी नजर आए। वहीं काफी देर तक दोनों के बीच बीतचीत भी हुई। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढे़ं: Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन को बड़ा झटका, काम पर लौटी साक्षी मलिक, नाबालिग ने कोर्ट में बदला बयान

रोहित शर्मा ने भी दिखाई दिलेरी

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ से मिलने के बाद कमिश्नर विक्रम दोराईस्वामी ने कप्तान रोहित शर्मा से काफी देर तक लंबी बातचीत की। वहीं इस साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर भी बातचीत हुई। हालांकि, इस दौरान रोहित शर्मा उनसे बात करने में पहले तो हिचक रहे थे। लेकिन, बाद में वह एक दम नॉर्मल हो गए। वहीं इसके बाद रोहित और राहुल ने बैट पर अपने साइन भी किए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident: हादसा या फिर साजिश ? ‘इंटरलॉकिंग सिस्टम’ में गड़बड़ी को लेकर रेलवे आश्वस्त नहीं, अब CBI करेगी जांच

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version