Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सWTC Final 2023: फाइनल मैच में जड्डू होंगे बाहर तो ईशान किशन...

WTC Final 2023: फाइनल मैच में जड्डू होंगे बाहर तो ईशान किशन की खुलेगी किस्मत, ऐसी होगी टीम इंडिया की संभावित-11

Date:

Related stories

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला अब से 6 दिन बाद शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम अपने दमखम से इस खिताबी जंग को जीतने का पूरा इरादा बना कर मैदान पर उतरने वाली है। उससे पहले दोनों ही टीम लंदन के ओवल में पहुंच कर अपनी तैयारियो का जायजा ले रही है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नेट्स में सभी खिलाड़ियों के साथ जी तोड़ मेहनत कर रहे है। वहीं इस महामुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन पर हर किसी की नजरे गढ़ी हुई है। तो चलिए जान लेते है संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में इस लेख के जरिए

किशन को मिलेगा मौका

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में ईशान किशन और श्रीकर भरत को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम के साथ थे। लेकिन केएल राहुल के फ्लॉप होने के बाद श्रीकर भरत को टीम में खेलने का मौका मिला था। वहीं इस दिलचस्प मुकाबले में टीम के साथ खेलने का मौका किशन और भरत में से किसी एक को ही मिलने वाला है। इस मुकाबले में किशन के खेले जानी की संभावनाए अधिक जताई जा रही है। वहीं किशन आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, भरत इस आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल सके। उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Side Effects Of Drinking Hot Water: गर्म पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना इन अंगों का हो जाएगा बुरा हाल

अक्षर और जडेजा में से एक को मिलेगा मौका

ओवल की पिच तेज गेंदबाजो को मदद करती है। जिस वजह से वहां पर रोहित शर्मा मोहम्मद शमी, सिराज और उमेश यादव को ही खिलाना पसंद करने वाले है। वहीं चौथे गेंदबाज के तौर पर रविंचंद्र अश्विन को मौका मिलने वाला है। हालांकि, अभी तक 5वें गेंदबाज के रूप में खिलाड़ी के नाम पर चर्चा नहीं की गई है। लेकिन, इस जगह पर अक्षर पटेल के स्थान पर सीनियर खिलाड़ी जडेजा का खेला जाना लगभग तय माना जा रहा है।

टीम इंडिया का स्कॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), के एस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जेडजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट

यह भी पढ़ें : नए संसद भवन के वीडियो में Shahrukh Khan ने अपनी दमदार आवाज में कही ये बात, PM Modi ने इस तरह दिया जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories