Home स्पोर्ट्स WTC Final 2023: जिस टीम ने तोड़ा कई बार भारतीय टीम का...

WTC Final 2023: जिस टीम ने तोड़ा कई बार भारतीय टीम का दिल, उसी के दम पर फाइनल में पहुंची Team India

0
WTC Final 2023

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जा रहा है और अभी इस मैच में कोई नतीजा नहीं आया है। लेकिन टीम इंडिया इस मुकाबले के नतीजे से पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) में पहुंचे गई है। भारतीय टीम का मुकाबला फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ 9 जून 2023 को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन टीम इंडिया फाइनल मैच में अपने दम पर नहीं बल्कि अपने सबसे बड़े दुश्मन न्यूजीलैंड के दम पर पहुंची है।

टीम इंडिया ने किया फाइनल में प्रवेश

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है। वहीं, पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम है। जबकि तीसरे पायदान पर श्रीलंका टीम काबिज है। लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर कीवी टीम ने भारतीय टीम को फाइनल में प्रवेश करा दी है। श्रीलंका और कीवी टीम के बीच बेहद ही एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें कीवी टीम ने 2 विकेट से मैच जीत कर श्रीलंका को फाइनल की रेस से बाहर कर दिया है।

Also Read: RAVI SHASTRI ने वनडे फॉर्मेट को जिंदा रखने के लिए दिया सुझाव, 10 ओवर घटाने की सलाह

न्यूजीलैंड ने तोड़ा है कई बार टीम इंडिया का दिल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जब भी किसी ICC टूर्नामेंट में कोई मुकाबला होता है। तब कीवी टीम ने लगभग हर मौके पर टीम इंडिया को मात दी है और ICC टूर्नामेंट जितने का सपना भारत का हर बार टुटा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबला जब पहली बार खेला गया था इस मकाबले में भी कीवी टीम ने भारत को हराकर फाइनल मैच जीता था। वहीं, साल 2021 में हुए t20 वर्ल्ड कप में भी कीवी टीम के हाथों मिली हार के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। बात करें 2019 वर्ल्ड कप की तो इसमें भी न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय टीम को सेमिफाइनल मुकाबले में हराकर वर्ल्ड कप से बाहर किया था।

Also Read:  Ind vs Aus: वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं Shreyas Iyer, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Exit mobile version