ODI World Cup 2023 : बीती रात हुए भारत बनाम ऑस्ट्रलिया मुक़ाबले में भारत ने जीत दर्ज़ की। भारत ऑस्ट्रलिया को 6 विकेट से हराया। लेकिन भारत की पारी की शुरआत काफी कमज़ोर रही। टीम इंडिया के दोनों ही ओपनर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए श्रेयस अय्यर ने भी बहुत जल्दी अपना विकेट गवां दिया। श्रेयस ने जिस तरह से विकेट गवांया उससे भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह बहुत नाराज़ हैं। उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ज़ाहिर किया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने वाले बल्लेबाज़ को दवाब की आदत होनी चाहिए। अगर टीम अपनी पारी को सँभालने की कोशिश करे तो श्रेयस को सोच और समझदारी से खेलने की ज़रुरत है। उन्होंने केएल राहुल के नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी ना करने पर भी सवाल उठाया।
जब भारत ने शुरआत में ही दो विकेट गवां दिए तब भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने जोश हाजेलवुड की गेंद पर ख़राब शॉट खलेते हुए अपना विकेट गवां दिया। तब भारत की पारी को विराट कोहली और केएल राहुल ने संभाला।
भारत को विराट-राहुल ने संभाला
ODI World Cup 2023 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बिखरती हुई टीम इंडिया को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे विराट कोहली ने संभाला। विराट ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 116 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। उनका साथ दिया मैच के हीरो केएल राहुल ने। राहुल और विराट ने 125 रन की पार्टनरशिप की। इतना ही नहीं राहुल ने 97 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।