Home स्पोर्ट्स ZIM vs WI: जीत के बाद भी अल्जारी जोसेफ का हालचाल पुछने...

ZIM vs WI: जीत के बाद भी अल्जारी जोसेफ का हालचाल पुछने पहुंची जिम्बाब्वें की टीम, वायरल हुई दिल छू लेने वाली तस्वीरें

0
ZIM vs WI
ZIM vs WI

ZIM vs WI: विश्व कप क्वालीफायर का 13वां मुकाबला वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वें के बीच खेला गया। यह मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वें की टीम 268 रनों पर ऑल आउट होकर पवेलियन लौटी थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 35 रनों से मुकाबला हार गई। इस हार के बाद जिम्बाब्वें ने सभी फैंस का दिल जीत लिया। जिसकी एक फोटो वायरल हो रही है।

जिम्बाब्वें ने जीता दिल

वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वें के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जिम्बाब्वें ने वेस्टइंडीज को धूल चटा दी। 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 233 रनों पर ढे़र हो गई और मुकाबले को 35 रनों से हार गई। हालांकि, एक समय पर मैच कैरेबियाई टीम के कब्जे में था। लेकिन, वह इस मैच में अपनी वापसी नहीं कर सके और लगातार विकेट का पतन होता चला गया। जिसका खामियाजा उन्हें हार कर भुगतना पड़ा। इस हार के बाद कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है। जिसमें जिम्बाब्वे की टीम हार के बाद कैरेबियाई खिलाड़ी को निराश होते नहींं देख सके और उनकी सरहाना करने के लिए उनकी पीठ थपथपाते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल तस्वीरों को देख कर लगा सकते है।

ये भी पढ़ें: PM Modi का अमेरिका दौरा खत्म, अंतिम दिन वाशिंगटन डीसी पहुंचे, भारतीय समुदाय से कहा- ‘आपसे मिलना स्वीट डिश खाने जैसा’

जिम्बाब्वें ने वेस्टइंडीज को दी मात

जिम्बाब्वें की टीम ने पहले बल्लेबाजील करते हुए 268 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं चल सका। पिछले मैच में शतक ठोकने वाले निकोलस पूरन और शे हॉप नहीं चल सके और उन दोनों के अलावा और भी कोई खिलाड़ी नहीं चल सका और टीम को 2 मुकाबले जीतने के बाद तीसरे मुकाबले में करारी हार झेलनी पड़ी।

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में नहीं थम रही चाकूबाजी, अब बृजपुरी में युवक ने चाकू से किया हमला, एक की मौत, एक घायल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version