आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। मांडया में आज पीएम मोदी ने करीब 2 किमी लंबा रोड शो किया। पीएम के मांडया में रोड शो ने विपक्षियों की टेंशन बढ़ा दी है। इस साल मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कर्नाटक के इस मांडया शहर की राजनीतिक अहमियत बढ़ जाती है। इसके बाद एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बैंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया।
Bengaluru-Mysuru Expressway: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप स्कीम भारतमाता परियोजना के तहत बंगलुरू से मैसूर के बीच बनाए गए एक्सप्रेस-वे से सिर्फ 75 मिनट में दूरी तय होगी। 118 किमी लंबे इस नए एक्सप्रे-वे से कर्नाटक के दो बड़े शहरों के बीच की दूरी बहुत कम हो जाएगी। इस एक्सेस नियंत्रित एक्सप्रेस-वे के माध्यम से अब बेंगलुरु से मैसूर 3 घण्टे की बजाय सिर्फ 75 मिनट में पहुंच जाएंगे।