22 अप्रैल को उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। ऐसे में अब 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।
उत्तराखंड में अगले महीने शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार के कामों में तेजी आ गई है। कुल 50 हेल्थ कियोस्क इन यात्रा मार्गों पर स्थापित करने का काम चालू है। जिसके अंदर सभी प्रकार की डायग्नोस्टिक सुविधाएं होंगी। जिसमें ईसीजी, खून जांच,किडनी,हार्ट तथा पेशाब से संबंधित जांच हो सकेंगी।