जयपुर सीरियल बम धमाकों में फांसी की सजा पाए आरोपियों के बरी हो जाने के बाद सीएम गहलोत अपनों के निशाने पर आ गए। इसके बाद सीएम ने देर रात तक अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग बुला ली। मीटिंग के बाद उन्होंने राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता को मामले की हाईकोर्ट में कमजोर पैरवी करने का कारण मानते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए।
राजस्थान सरकार ने इंटरकास्ट शादी स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के द्वारा अगर कोई लड़की अपने जाति के लड़के को छोड़कर किसी अन्य जाति के लड़के से शादी करती है तो उसे प्रोत्साहन के रूप में 10 लाख रुपए की धनराशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।
शहीद सीआरपीएफ की वीरांगनाओं के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार और उनकी मागों को लेकर धरने पर बैठे सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कल रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से 4 साल बीत जाने के बाद भी अपने वादे को पूरा नहीं करने के कारण इच्छा मृत्यु की मांग कर रही हैं। गहलोत सरकार ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने वीरांगनाओं, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए सरकार नियामानुसार सहायता कर चुकी है।
संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के सैकड़ों करोड़ की ठगी के मामले में सीएम गहलोत ने कल राजपूत मंत्रियों के साथ उन पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंग खाचरियावास सहित कई मंत्री थे। मुलाकात के दौरान सीएम गहलोत ने पीड़ितों को न्याय देने का भरोसा दिलाया।
बहुचर्चित पेपर लीक मामले को लेकर आज पार्टी अध्यक्ष सतीश पुनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम आवास के सामने धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। जहां काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद घेराव में लिए जैसे ही आगे बढ़े। भारी संख्या में लगी पुलिस बल से इन कार्यकर्ताओं की तकरार हो गई। पुलिस ने दोनों बड़े नेताओं पूनिया तथा राठौड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि थोड़ी देर बाद दोनों को रिहा कर दिया गया।