पंजाब के सीएम भगवंत मान आज पुंछ हमले शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय राइफल्स 5 जवान शहीद हो गए हैं, इनमें से 4 जवान पंजाब के हैं। जो कि आतंकवादी हमले में शहीद हो गए हैं।
बठिंडा और पटियाला के गाँवों का तूफ़ानी दौरा करने वाले मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर फ़सल का नुकसान 75 प्रतिशत से अधिक होता है तो राज्य सरकार किसानों को 15,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवज़ा देगी।
: पंजाब में हिमाचल सरकार द्वारा हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर वाटर सेस लगाने का भारी विरोध किया जा रहा है। पंजाब विधानसभा ने हिमाचल के फैसले के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित कर दिया है। राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को कांग्रेस को छोड़कर बाकी सभी विपक्ष ने समर्थन किया था। पंजाब ने विरोध जताकर तुरंत वापस लेने को कहा है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रकृति के इस संकट से किसानों को बचाने के लिए वचनबद्ध है। सबसे अधिक नुकसान पंजाब को हुआ है। सीएम ने किसानोंं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आंकलन आने के बाद राज्य सरकार प्रभावित किसानों को तय मापदंडों के अनुसार नुकसान का मुआवजा देगी।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपील करते हुए कहा कि जब तक मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए हाजिर है। कोई भी पंजाब की शांति को भंग नहीं कर सकता। पंजाब के लोगों को घबराने की जरुरत नहीं। पंजाब के लोग बेफ्रिक रहें।
इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज आम आदमी पार्टी AAP ने जयपुर से चुनावी शंखनाद कर दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने मिलकर राजस्थान का कबाड़ा कर दिया। राजस्थान में पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने राजस्थान के लोगों से कहा कि थोड़ा इंतजार करिए,सभी चेहरे सामने आ जाएंगे।