सीएम शिवराज ने आज यूथ महापंचायत में शामिल होकर राज्य के युवाओं को कई बड़ी सौगात प्रदान की है। सीएम ने कहा है कि जल्द ही मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का पिटारा खुलने वाला है।
गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा आगमन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा। वहीं कमलनाथ ने भी ट्वीट के जरिए सीएम पर कई सवाल खड़े किए हैं।
सीएम शिवराज ने अपनी नई आबकारी नीति को लागू करते हुए कहा है कि " अब से मध्य प्रदेश के किसी भी धार्मिक या सामाजिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शनिवार से सरकार की तरफ से इस नियम को लागू कर दिया गया है।
केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भाषण देने से रोक दिया। वहीं कुछ देर बाद जब मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का महाराज के चरणों में गिरकर अभिवादन करने का एक वीडियो वायरल हुआ तो लोग सिंधिया के बढ़ते कद को लेकर अलग - अलग तरह की चर्चा करने लगे।
सीएम शिवराज ने आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को घेरते हुए कई सवाल खड़े किए। इस दौरान कमलनाथ ने भी सीएम से किसानों के कर्जमाफी वाले वचन पत्र को दिखाने के लिए कहा।