अडानी मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राहुल ने कल एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अडानी का नाम लेकर कांग्रेस के बागी नेताओं पर निशाना साधा। इनमें से कुछ नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट के जरिए असम के सीएम हिमंता विस्व सरमा पर भी हमला किया था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले सूरत कोर्ट के जज को उनकी ही पार्टी के एक नेता ने जुबान काट लेने की धमकी दी है। तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक कांग्रेस नेता अध्यक्ष मणिकानंदन ने 7 अप्रैल 2023 को संसद सदस्यता रद्द होने के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान धमकी दी है।
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से रिहा होने के बाद आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी महासचिव जयराम रमेश से मुलाकात की है।इससे पहले कल गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की थी।
पूर्व सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के वाद उन्हें सरकारी खाली खाली करने के लिए कहा गया था। ऐसे में अब उनका सामान मां सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित 10 जनपथ रोड़ आवास पर शिफ्ट किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद अमेरिका और जर्मनी के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया आई हैं। ऐसे में अब बीजेपी की तरफ से देश के आंतरिक मामले में विदेशों के द्वारा हस्तक्षेप को लेकर लगातार तंज कसा जा रहा है।
मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ ललित मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट में घसीटने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने उनके परिवार के लोगों पर भी जमकर निशाना साधा है।