एमपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व सीएम और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को राज्य में एक बड़ी चुनावी जिम्मेदारी सोंप दी है। वह अब पार्टी के अंदर चल रही अंदरूनी कलह के कारण नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच मनमुटावों को पहचानकर दूर करेंगे।
अडानी मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राहुल ने कल एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अडानी का नाम लेकर कांग्रेस के बागी नेताओं पर निशाना साधा। इनमें से कुछ नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट के जरिए असम के सीएम हिमंता विस्व सरमा पर भी हमला किया था।
पीएम नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे उन्हें ईमानदारी से काम करने वालों से परेशानी हो रही है।
कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद पहली सूची के सभी 124 उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को साफ हिदायत दी है। कोई भी नेता विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी रैली, जनसभा, रोड शो अथवा जनसंपर्क अभियान के दौरान पीएम मोदी तथा हिंदुत्व की आलोचना नहीं करेगा।