राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को चिकिस्सकों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बड़ा निशाना साधा है।सीएम गहलोत ने कोटा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “डॉक्टरों द्वारा वित्त सचिव को दी गई सिफारिशों पर सभी सहमत थे, लेकिन बाद में आरएसएस से जुड़े 4-5 डॉक्टरों ने आपत्ति जताई।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद अमेरिका और जर्मनी के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया आई हैं। ऐसे में अब बीजेपी की तरफ से देश के आंतरिक मामले में विदेशों के द्वारा हस्तक्षेप को लेकर लगातार तंज कसा जा रहा है।
सुरत की कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा चुनाव ने उन्हें संसद से अयोग्य घोषित कर दिया था। ऐसे में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 साल तक चुनाव नही लड़ सकते हैं। वहीं इसी मामले को लेकर विपक्ष की पार्टी कांग्रेस लगातार संसद भवन में हंगामा खड़ा कर रही है।
पूर्व सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद उन्हें सरकारी बंगले को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है। ऐसे में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मैं उनके लिए अपने घर को भी खाली करने को तैयार हूं, वो जब चाहे यहां आकर रह सकते हैं। बता दें कि राहुल गांधी को सूरत की अदालत के द्वारा पिछले हफ्ते मोदी सरनेम के मामले को लेकर 2 साल की सजा सुनाई गई थी। ऐसे में लोकसभा सचिवालय की तरफ से उनकी सांसद की सदस्यता को भी खत्म कर दिया गया था। वहीं इस सदस्यता के रद्द होने के बाद कांग्रेस ने बैठक की और प्रदर्शन करने का ऐलान किया। वहीं दिल्ली के विजय चौक पर कांग्रेस के नातों ने काले रंग के कपडे पहनकर अपना विरोध भी जताया।