सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से अब तक बजट का अप्रूवल नहीं मिला है। इसलिए सरकार कल बजट पेश नहीं करेगी।गौर हो कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली का बजट पेश किया जाता है। कल सरकार की ओर से बजट पेश किया जाना था, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने के कारण बजट पेश नहीं किया जाएगा।
दिल्ली का विधानसभा सत्र आज 17 मार्च से शुरू होने जा रहा है। केजरीवाल सरकार ने इस बार बजट की थीम को इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित रखा है। सीएम केजरीवाल का बजट की थीम को इंफ्रास्ट्रक्चर पर रखने का मुख्य मकसद अपने उन 30 प्रोजेक्टों के वादों पर फोकस करना चाहते हैं। जिन तीन फ्लाईओवरों को बनाने जा रही है, वो तीनों डबल डेकर होंगे।
केजरीवाल सरकार का दिल्ली बजट 2023 पहली बार नए वित्तमंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके 18 विभागों में से 8 विभागों की जिम्मेदारी सीएम केजरीवाल ने सोंपी है जिसमें से एक वित्त मंत्रालय का प्रभार भी उन्होंने संभाला है। इस बार 17 मार्च को बजट सत्र 2023 बुलाया गया है।