अंबाला की एक लड़की के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सेवादार द्वारा प्रवेश से वंचित किए जाने की घटना के बाद आज लड़की के पिता ने माफी मांगी है। उसके पिता ने कहा कि मामले को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर दिया गया है।
स्वर्ण मंदिर में एक लड़की को जाने से रोक दिया गया। लड़की को मंदिर के अंदर जाने से रोकने की वजह यह थी कि, लड़की के चेहरे पर तिरंगा बना हुआ था इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में इस घटना के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, अगर किसी को ठेस पहुंची तो वह क्षमा मांगते हैं।