आज के मुकाबले में बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 155 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट से मैच जीत लिया।
MI vs GG WPL 2023: बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 207/5 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम मात्र 64 रनों पर ही सिमट गई और 143 रनों से मैच हार गई।
मुंबई टीम को पहला झटका मैच के तीसरे ओवर में ही लग गया और गुजरात टीम की स्पिनर गेंदबाज तनुजा कंवर WPL टूर्नामेंट का पहला विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पहले सीजन का पहला मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि नीलामी में दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया था। लेकिन मैच से पहले सभी की नजर इस ऐतिहासिक मैच में कौन सी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और कैसी रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 हम आप को इसके बारे में बताएंगे।