गृहमंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान में कांग्रेस और मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर तंज कसते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर भी निशाना साधा।
आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। डिब्रुगढ़ में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था।
केंद्रीय ग्रहमंत्री अमितशाह ने आज चीन को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘वो जमाने चले गए जब भारत की भूमि पर कोई कब्जा कर सकता था।अब कोई भी सीमा की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता,
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नामांकन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। लेकिन बीजेपी की उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल नहीं हो सकी। जब कि कांग्रेस अपनी दो सूचियों में 166 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर बीजेपी पर दबाव बना चुकी है।
राम नवमी पर पूरे देश के कई राज्यों में जुलूस के दौरान हिंसा, आगजनीऔर पत्थरबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। इसी सिलसिले में बिहार के सासाराम और नालंदा में भी हिंसा, तोड़फोड़ और उपद्रव की तस्वीरें भी सामने आई थी। सुरक्षा नहीं देने के बीजेपी के आरोप पर सीएम नीतीश ने कहा कि 'वे क्यों आ रहे थे और क्यों नहीं आ रहे इससे हमें क्या मतलब।'