ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अमेरिका में खलिस्तनियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को नुकसान पहुंचाया है। इसको लेकर भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि " इस तरह की घटना दोबारा न घटित हो अमेरिकी सरकार को इसका विशेषरूप से ध्यान देना होगा।"
ऑस्ट्रेलिया में लगातार खालिस्तानियों के प्रदर्शन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को इन खालिस्तानियों ने जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन करके भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करवा दिया।
3 मार्च 2023 की सुबह ब्रिस्बेन के श्री लक्ष्मी नरायण मंदिर में भी खालिस्तान समर्थक तत्वों ने भारी तोड़-फोड़ कर मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए हैं। मंदिर के पुजारी सतिंदर शुक्ला ने एक स्थानीय मीडिया को बताया कि आज हुए हमले के संबंध में मुझे मंदिर के अन्य पुजारी तथा श्रृद्धालुओं की ओर से फोन कर सूचना दी गई कि इन हिंसक तत्वों ने मंदिर की बाहरी दीवार को बुरी तरह नुकसान पंहुंचाया है।