बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल कर दिया था। जिसके कारण उनके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ना शुरु हो गई हैं। शनिवार को थाने में सरेंडर करने के बाद ही बिहार की आर्थिक अपराध यूनिट की टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मझौलिया के डुमरी महनवा स्थित मनीष के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने पहुंच गई, इसके बाद ही मनीष ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था।
बिहार पुलिस के द्वारा स्वतंत्र पत्रकार मनीष कश्यप के खिलाफ अभी कुछ दिनों पहले एफआईआर दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस ने बुधवार को उनके कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया हैं। पुलिस के द्वारा ये भी बताया गया है कि मनीष के पास आय से अधिक संपत्ति पाई गई है।