पंजाब में निजी स्कूलों की लूट, मनमानी को लेकर शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया है। कल ही शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से एक ईमेल और जिलावार टास्क फोर्स गठित कर देने का एलान कर दिया था। जो शिकायतों के मिलने के साथ ही सक्रिय हो गई है।
सरकार ने पंजाब में निजी स्कूलों की मनमानी पर कड़ा रुख अपना लिया है। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर इन स्कूलों की जांच करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया। जिसमें तीन प्रिंसिपल होंगे जो मंत्रालय को मिली शिकायत की जांच करेंगे। इसके बाद इस टास्क फोर्स की जांच रिपोर्ट को नियामक प्राधिकारी को सोंप दिया जाएगा।