जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पेश होने को तैयार हो गए हैं। तेजस्वी के वकील मनिंदर सिंह ने हाईकोर्ट में इस केस की सुनवाई में तेजस्वी के पेश होने की सहमति व्यक्त की है कि वह 25 को सीबीआई के सामने पेश होंगे। इस याचिका के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने ये आश्वासन दिया कि चूंकि उनके घर में उनकी पत्नी गर्भ से हैं, ऐसे में ऐजेंसी मार्च महीने में उनको गिरफ्तार नहीं करेगी।
बिहार के चर्चित लैंड फॉर जॉब स्कैम में कोर्ट ने आज पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी तथा उनकी बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी। इस मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च 2023 को फिर होगी।
15 मार्च को Land For Job Scam Case में लालू-राबड़ी और उनकी बेटी मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। दोंनों पूर्व मुख्यंत्रियों से लंबी पूछताछ के बाद अब उनके छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी सीबीआई ने आज 11 मार्च 2023 को दिल्ली हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए एक और समन भेजा है। जिसने उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
आज सुबह 5 सीबीआई अधिकारियों का एक और दल पटना के पंडारा पार्क स्थित मीसा भारती के आवास पर पूर्व रेलमंत्री से पूछताछ करने पहुंचा, जहां अभी वह रह रहे हैं। इसी को लेकर इसी स्कैम में सहआरोपी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट कर कहा कि अगर उनके पापा को जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
IRCTC का ये लैंड फॉर जॉब स्कैम घोटाला लालू यादव के परिवार के लिए काफी चर्चित रहा है। ये केस करीब 14 साल पुराना केस है। जब लालू प्रसाद 2004-2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। उसी समय रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले रिश्वत में लोगों की कीमती जमीनों को अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम करा लिया था।