कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'सारे मोदी चोर हैं' वाले बयान पर एक और मामले का सामना कर रहे हैं। पटना हाईकोर्ट ने आज उन्हें एक बड़ी राहत देते हुए 25 अप्रैल 2023 को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने से छूट दे दी है।
सूरत सेशन कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर जमानत अर्जी मंजूर करते हुए 13 अप्रैल तक की जमानत दे दी है। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। दूसरी तरफ मानहानि केस में 2 साल की सजा के खिलाफ दी गई अर्जी पर सेशन कोर्ट ने 3 मई 2023 को सुनवाई करने की तारीख दे दी है।
मानहानि केस में सदस्यता जाने के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने ट्वीट कर राहुल गांधी को समर्थन दिया है। उन्होंने इसे भारतीय मूल्यों और गांधी की विचारधारा के साथ विश्वासघात करार दिया है। अमेरिकी सांसद ने भारतीय पीएम मोदी से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
राहुल गांधी को मानहानि केस में सजा के मामले में आज बीजेपी ने भी जवाबी मोर्चा खोल दिया। भाजपा ने आज एक ट्वीट कर गांधी परिवार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि 'गांधी परिवार को अलग IPC चाहिए’