राहुल गांधी के दोषी पाए जाने के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही। ऐसे में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अचानक से अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई। इस बैठक से जल्द ही किसी बड़े प्रदर्शन को लेकर बात की जा रही है।
राहुल गांधी को कल 23 मार्च को मानहानि केस में 2 साल की सजा होने के बाद कांग्रेस ने आज पलटवार किया है। कांग्रेस नेत्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “एक स्तरहीन बददिमाग ने मुझे सदन के पटल पर शूपर्णखा के रूप में संदर्भीत किया। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी।