देश की संसद में चल रहे बजट सत्र के पांचवें दिन भी कोई भी काम नहीं हो सका। राहुल से माफी और अडानी के मुद्दे पर जेपीसी के गठन को लेकर BJP-Congress के बीच गतिरोध कायम है।जिसके कारण इस सत्र के दूसरे चरण में पांचवें दिन भी प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सके,न ही कोई विधायी कार्य हो सका है।
राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी और पीएम मोदी के रिश्तों को लेकर सवाल किया है।
एक प्रेस कांफ्रेंस कर स्मृति इरानी ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों पर एक एककर निशाना साधा। स्मृति इरानी ने राहुल से सवाल पूछा कि उन्हें भारत के विश्वविद्यालयों में बोलने की आजादी नहीं है।यदि ऐसा है तो 2016 में दिल्ली के जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाए गए, तब वह वहां क्यों गए थे ? वहां जाकर किसका समर्थन किया था, वह क्या था ?