Rajasthan News: सियासत के दृष्टिकोण से राजस्थान उन राज्यों में से एक है जहां एक कार्यकाल के बाद से सत्ता पलट जाती है। इसको लेकर बीते तीन दशकों तक का उदाहरण दिया जाता है। अब इस क्रम में सूबे से एक अलग खबर सामने आ रही है।
राजस्थान में गहलोत सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका दिया है। उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में अतिरिक्त फ्यूल सरचार्ज के रूप में यह बढ़ोत्तरी की गई है।
राजस्थान सरकार ने इंटरकास्ट शादी स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के द्वारा अगर कोई लड़की अपने जाति के लड़के को छोड़कर किसी अन्य जाति के लड़के से शादी करती है तो उसे प्रोत्साहन के रूप में 10 लाख रुपए की धनराशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।
20 मार्च सोमवार से राजस्थान के जोधपुर के बोरोनाड़ा स्ट्रीट लेटेस्ट सेंटर में तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो की शुरुआत जा रही है। तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।
सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए एक बार फिर राज्य के सबसे ज्वलंत मुद्दे पेपर लीक मामले को लेकर अपने ही सीएम गहलोत को घेर लिया। सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि किसी भी राज्य में रोजगार के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पेपर लीक हो जाना चिंता का विषय है। सरकार आएंगी और जाएंगी। युवाओं का व्यवस्था में विश्वास बना रहना चाहिए। उनका विश्वास अगर उठ गया तो बड़ा प्रश्नचिन्ह लग जाएगा।