राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज साल 2022 के कम अवधि के फसली कर्जो की भुगतान तिथि को बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी। इस मंजूरी के मुताबिक योजना, कर्ज अदायगी की आखिरी तारीख को 31 मार्च 2023 से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर देने की मंजूरी देकर किसानों को बड़ी राहत दी है
शनिवार को AAP प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने राजस्थान की जनता को आगाह करते हुए कहा कि आज के समय में जो हमारे राजा नरेंद्र मोदी हैं,अगर उनका सामना कोई कर सकता है। तो वो केवल अरविंद केजरीवाल हैं। इसलिए मैं लोगों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील करता हूं, ताकि राज्य को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभा सकें।
राजस्थान के कर्मचारियों के लिए गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। अब दो से अधिक बच्चे वाले कर्मचारियों का भी प्रमोशन नहीं रोका जाएगा। अब इस फैसले से अब कर्मचारी को उसके मूल वर्ष से ही प्रमोशन दिया जाएगा। प्रमोशन के साथ मूल वरिष्ठता भी वापस मिलेगी।