NEET 2024: भारत के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा-स्नातक के पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) का आयोजन किया जाता है।
सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए एक बार फिर राज्य के सबसे ज्वलंत मुद्दे पेपर लीक मामले को लेकर अपने ही सीएम गहलोत को घेर लिया। सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि किसी भी राज्य में रोजगार के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पेपर लीक हो जाना चिंता का विषय है। सरकार आएंगी और जाएंगी। युवाओं का व्यवस्था में विश्वास बना रहना चाहिए। उनका विश्वास अगर उठ गया तो बड़ा प्रश्नचिन्ह लग जाएगा।
बहुचर्चित पेपर लीक मामले को लेकर आज पार्टी अध्यक्ष सतीश पुनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम आवास के सामने धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। जहां काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद घेराव में लिए जैसे ही आगे बढ़े। भारी संख्या में लगी पुलिस बल से इन कार्यकर्ताओं की तकरार हो गई। पुलिस ने दोनों बड़े नेताओं पूनिया तथा राठौड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि थोड़ी देर बाद दोनों को रिहा कर दिया गया।