राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी और धूप का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से लेकर सोमवार तक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही गर्मी ने अपने तेवर तीखे कर दिए हैं। आलम ये है कि सुबह 8 बजे के बाद ही धूप चुभने लगती है। इसके बाद दिन के चढ़ते ही धूप और ज्यादा तीखी हो जाती है।
देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में लू तो कई राज्यों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
उत्तर भारत समेत विभिन्न राज्यों में सूर्य देव के तेवर तीखे हो गए हैं। गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो कई राज्यों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
आईएमडी ने देश में दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि मानसून के दौरान अल नीनो की स्थिति बन सकती है।
देश के अधिकतर राज्यों में सूर्य देव ने अपने तेवर तीखे कर दिए हैं। तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर धीमा होते ही मौसम का पारा चढ़ने लगा है।