RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दर को लेकर खास ऐलान किया गया है। मौद्रिक नीति समिति (MPC) की खास बैठक में आरबीआई गवर्नर ने इसकी समीक्षा की और लगातार पांचवीं बार रेपो दर को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत रेपो दर एक बार फिर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर है।
आरबीआई अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एमपीसी अप्रैल के महीने में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकती है।