Shobhit University Gangoh: इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि दुनिया भर में युवा अपनी ऊर्जा और सरलता, जिज्ञासा और रचनात्मकता का उपयोग करके बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए नवाचार चुनौतियों की ओर बढ़ रहे हैं।
Shobhit University Gangoh: कार्यक्रम के अंत में शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव, प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेते रहना चाहिए, इनके द्वारा आपको भविष्य में उचित करियर हेतु मार्गदर्शन मिलता है।
Shobhit University Gangoh: जे० पी० माथुर ऑडिटोरियम शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में 'दवा मुक्त जीवन' विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की गई। इस विशेषज्ञ वार्ता में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. आरिफ नसीर, डॉ. जुल्फिकार, डॉ.कृष्णानंद, डॉ.कुशाग्र गोयल, डॉ. ज्योति उपाध्याय, डॉ. भूमि, डॉ. शिबा झा, डॉ. भक्ति, अंशिका, अंकुर भारती आदि उपस्थित रहे।
Shobhit University: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 06-04-2023 को शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी, के कर कमलों द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह की प्रवेश पुस्तिका का विमोचन, कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, की उपस्थिति में किया गया।
Shobhit University Gangoh: कार्यक्रम की शुरुआत मैकेनिकल अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल जोशी ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, मुख्य वक्ता डॉ. अखंड राय तथा कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षकगण का स्वागत कर की तत्पश्चात उन्होंने विषय के सन्दर्भ में छात्र एवं छात्राओं को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
Shobhit University Gangoh: इस अवसर पर संस्था के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भी सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि शोभित विश्वविद्यालय का प्रत्येक सदस्य संस्था के उद्देश्य के प्रति सजग है, अतः इसके क्रियान्वयन हेतु सदैव क्रियाशील रहता है।
Shobhit University Gangoh: कूड़ा-कचरा हमारे जीवन और पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है ऐसे में इसकी जानकारी से पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सकता है। इस औद्योगिक भ्रमण में प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल, अनिल जोशी, शोएब हुसैन, कु० करुणा अग्रवाल, रवि कुमार, विकास कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।