बिहार के डिप्टी सीएम आज शनिवार 25 मार्च 2023 को Job for Land Scam मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश हुए। सुबह 10:30 के करीब सीबीआई मुख्यालय पहुंच कर औपचारिकताएं पूरी करके वो जांच टीम के सामने उपस्थित हुए। सीबीआई की पूछताछ से पहले बोेले देश में स्थिति ऐसी है कि लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है। हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे।
जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पेश होने को तैयार हो गए हैं। तेजस्वी के वकील मनिंदर सिंह ने हाईकोर्ट में इस केस की सुनवाई में तेजस्वी के पेश होने की सहमति व्यक्त की है कि वह 25 को सीबीआई के सामने पेश होंगे। इस याचिका के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने ये आश्वासन दिया कि चूंकि उनके घर में उनकी पत्नी गर्भ से हैं, ऐसे में ऐजेंसी मार्च महीने में उनको गिरफ्तार नहीं करेगी।
ईडी की कार्रवाई को लेकर लगातार विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में इस कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव समेत कई अन्य नेताओं ने भी इसे सुरक्षा का दुरूपयोग बताया हैं।
15 मार्च को Land For Job Scam Case में लालू-राबड़ी और उनकी बेटी मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। दोंनों पूर्व मुख्यंत्रियों से लंबी पूछताछ के बाद अब उनके छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी सीबीआई ने आज 11 मार्च 2023 को दिल्ली हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए एक और समन भेजा है। जिसने उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।