Guddu Muslim: उमेश पाल शूटआउट में जिस एक आरोपी की तलाश पुलिस को अभी तक है, उसी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हम बात कर रहे हैं गुड्डू मुस्लिम की।
आज मंगलवार 11 अप्रैल 2023 को दोपहर एक बार फिर माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज रवाना हो गई है। इस बार मामला उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ को लेकर है। पिछले 16 दिन में यह दूसरी बार है जब उसे सड़क मार्ग से ही लाया जा रहा है।
अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस और एसटीएफ की एक टीम गुजरात अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज रवाना हो गई है। कुख्यात माफिया अतीक को उदयपुर राजस्थान के रास्ते यूपी लाया जा रहा है।यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम जब कड़ीं सुरक्षा व्यवस्था के बीच साबरमती जेल से निकालकर कैदी वाहन में बिठा रही थी। तभी मौका पाकर मीडिया को देख उसने बयान दिया कि 'कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं'
उमेश पाल की हत्याकांड में शामिल असद अहमद सहित 5 फरार आरोपियों के खिलाफ यूपी पुलिस ने इनाम की राशि को बढ़ाकर दुगुना कर दिया है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद सहित गुड्डू,गुलाम,साबिर तथा अरमान के ऊपर इनाम को दोगुना कर 5 लाख कर दिया है। यूपी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को ये इनाम राशि दी जाएगी।
प्रयागराज में हुई दिनदहाड़े उमेश पाल और उसके गनर की हत्या में शामिल गुर्गों को हथियार सप्लाई करने के आरापी सफदर अली के घर की ओर प्रयागराज प्रशासन ने अपना बुलडोजर मोड़ दिया है। उसके घर पर कार्रवाई का नोटिस चस्पा कर दिया है। वहीं सीएम योगी के विधानसभा में 'मिट्टी में मिला देगेंं' के बयान से घबराए माफिया डॉन अतीक अहमद ने हाईकोर्ट में याचिका डाली है। उसकी बीबी शाइस्ता भी घर छोड़कर फरार हो गई है।