UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में अब समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की एंट्री हो गई है। उन्होंने फिर एक बड़ा बयान दिया है।
झांसी नगर निगम का मेयर चुनाव तीनों ही प्रमुख दलों भाजपा, सपा तथा बसपा के गले ही हड्डी बन गया है। तीनों ही दलों के प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद पार्टी संगठन में बगावत खुलकर सामने आ गई हैं।
निकाय चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को 8754 करोड़ रुपए की 2042 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का तोहफा दिया। इसके साथ ही इस अवसर उन्होंने यूपी की प्रगति को पाकिस्तान की आबादी से तुलना कर दर्शाते हुए कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला किया।
सुप्रीम कोर्ट में यूपी के नगर निकाय चुनाव के मामले की सुनवाई टलने से और देरी होने की संभावनाएं हो गईं हैं। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 मार्च की तारीख दी है। हालांकि हाईकोर्ट के दखल के बाद इस मुद्दे पर ओबीसी आयोग का गठन हुआ था। इस कारण नई आरक्षण नीति के मुताबिक ही अब फिर से नए उम्मीदवारों का चयन प्रकिया शुरु की जाएगी। इस कारण प्रक्रियात्मक रूप से इसमें काफी देर लग सकती है।