UP Nikay Chunav 2023 Results Live: नगर निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में BJP को जबरदस्त बढ़त मिलते दिखाई दे रही हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव प्रचार के दूसरे दिन उन्नाव के रामलीला मैदान पहुंचे। वहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य के लॉ एंड ऑर्डर और माफिया के आतंक को लेकर पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला।
समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते सेट करने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान अखिलेश यादव जहां अभी भी पार्टी की रणनीति बनाने में उलझे हुए हैं तो उनके चाचा वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपने चुनाव प्रचार के शेड्यूल तय कर दिए हैं।
ई-नई राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने वाली अरविंद केजरीवाल की AAP ने यूपी के निकाय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कल मेरठ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी 762 निकाय सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।