Uttarakhand: उत्तराखंड की धामी सरकार ने सोमवार 20 मार्च को राज्य की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। इस वित्तवर्ष 2023-24 के लिए राज्य सरकार ने 4 हजार करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। अब यूपी की तुलना में उत्तराखंड की शराब कीमतों में 20 रुपए से अधिक अंतर नहीं रह जाएगा। जो कि पहले 150-200 रुपए का था।
उत्तराखंड की धामी सरकार 23 मार्च को अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लेगी। एक तरफ पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता सरकार की एक साल की उपलब्धियों को मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाएंगे। दूसरी तरफ संगठन की तरफ से प्रदेश भर में जगह-जगह जनसेवा कार्यक्रम चलाने की योजनाएं बनाई गयीं हैं। इन आयोजनों का बड़ी संख्या में प्रचार प्रसार किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक संख्या में आम लोग इस अवसर का लाभ शिविर के माध्यम से उठा सकें।