Monday, December 23, 2024
Homeटेकiphone 15 Series के आने से पहले iphone 14, iphone 13, iphone...

iphone 15 Series के आने से पहले iphone 14, iphone 13, iphone 12 की कीमतें हुई धड़ाम, जल्दी लूट सको तो लूट लो!

Date:

Related stories

iphone 15 Series: एप्पल अपनी आगामी सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर चुकी है। ये सीरीज 12 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च की जाएगी। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है और ये खुशखबरी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की तरफ से ऑफर की जा रही है। यहां एप्पल के पुराने मॉडल्स पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस मौके का फायदा लेकर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं।

iphone 14 Blue 128GB पर मिल रही है छूट

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से iphone 14 Blue 128GB वेरिएंट को खरीदने पर 14 प्रतिशत की छूट ऑफर की जा रही है। इसकी असल कीमत 79990 रुपये है लेकिन छूट मिलने के बाद ये सिर्फ 67999 रुपये का रह जाता है। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा 2834 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी इसे लिया जा सकता है।

फीचर्स iphone 14
डिस्प्ले6.1inch, Super ratina XDR
रैम 128GB, 256GB, 512GB
प्रोसेसर A15 बायोनिक
कैमरा12MP+12MP, Front-12MP

iphone 13 pink 128GB पर मिल रहे ऑफर

iphone 13 pink 128GB को खरीदने वालों ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका है क्योंकि फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इस फोन को सस्ती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसको 58999 रुपये में 14 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2000 हजार रुपये की बचत हो सकती है।

फीचर्सiphone 13
डिस्प्ले 6.1inch, Super ratina XDR
रैम128GB, 256GB, 512GB
प्रोसेसरA15 बायोनिक
कैमरा 12MP+12MP, Front-12MP

iphone 12 White 64 GB

आईफोन के इस वेरिएंट को भी 14 प्रतिशत की छूट के साथ लिया जा सकता है। इस पर भी कई सारे ऑफर्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड पर भुगतान पर 5 प्रतिशत की छूट और एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल सकती है।

फीचर्सiphone 12
डिस्प्ले6.1inch, Super ratina XDR
रैम64GB, 128GB, 256GB
प्रोसेसरA14 बायोनिक
कैमरा12MP+12MP, Front-12MP

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories