Monday, December 23, 2024
Homeटेकतगड़े प्रोसेसर के साथ भारी छूट पर मिल रहा Xiaomi 12 Pro...

तगड़े प्रोसेसर के साथ भारी छूट पर मिल रहा Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन, देखते ही खरीद लेंगे

Date:

Related stories

Xiaomi 12 Pro: Amazon पर Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन पर 30फीसदी की छूट मिल रही है। हालंकि 15 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक Amazon पर ग्रेट रिपब्लिक सेल चल रही थी, लेकिन इसके बावजूद भी इस स्मार्टफोन पर अब भी छूट जारी है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का फ्लैगशिप प्रोसेसर देखने को मिलता है। इसके साथ में इसमें 50मेगापिक्सल के तीन मेन कैमरे वाला सेटअप भी देखने को मिलता है। तो आइये देखते हैं इस स्मार्टफोन की खासियत के बारे में।

ये भी पढ़ें: तगड़े प्रोसेसर और 200MP कैमरे के दम पर NOKIA N73 5G PRO स्मार्टफोन करेगा तूफानी एंट्री, XIAOMI और SAMSUNG से होगी टक्कर

Xiaomi 12 Pro की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Processor  
OS Android 12, MIUI 13
Display 6.73 inches LTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+, 1000 nits (HBM), 1500 nits (peak)
Main Camera 50 MP, f/1.9, 24mm (wide)
50 MP, f/1.9, 48mm (telephoto)
50 MP, f/2.2, 115˚ (ultrawide)
Selfie Camera Single 32 MP, f/2.5, 26mm (wide)
Storage 8GB RAM+128GB, 8GB RAM+256GB, UFS 3.1
Battery Li-Po 4600 mAh, non-removable
Charging Charging 120W wired, PD3.0, QC4, 100% in 18 min (advertised) USB Type-C 2.0, OTG
50W wireless, 100% in 42 min (advertised)
10W reverse wireless
Sound & Tuned by Harman Kardon
Network GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G

Xiaomi 12 Pro की कीमत

यह स्मार्टफोन Amazon वेबसाइट पर अब भी 30% की  छूट के साथ लिस्ट है। इस फोन को आप मिल रही 30फीसदी छूट के बाद इसका 8GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 55999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की असल कीमत 79999 रुपये है। वहीं इसके 12GB रैम+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59999 रुपये है और इस फोन की एमआरपी 84999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को आप 0 डाउनपेमेंट पर 2867 रुपये की किस्त बनवाकर भी परचेज कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही अलग-अलग बैंक के अनुसार आपको इस स्मार्टफोन की किस्त पर ब्याज देना होगा।

Xiaomi 12 Pro पर मिल रहे अन्य ऑफर

Xiaomi 12 Pro को आप किसी भी बैंक के कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो इस पर आपको 8000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की ट्राजेंक्शन आप कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो इस पर भी आपको 1250 रुपये तक का 10% से 12% की तत्काल छूट भी मिल जाएगी। एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5% का इंसटेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: MAHINDRA SCORPIO और BOLERO की सेल में 300% की वृद्धि को देख ग्राहक हुए मुरीद, जानें कार में क्या है खास?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories