Infinix Note 30 5G: स्मार्टफोन बाजार में जानी-मानी मोबाइल कंपनी इंफिनिक्स ने एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। मार्केट में Infinix Note 30 5G फोन का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में कंपनी ने बुधवार को इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया। इस फोन को काफी खास फीचर्स के साथ बनाया गया है। इसमें चार्जिंग के लिए बाईपास चार्जिंग फीचर दिया गया है, जो कि हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। जानिए इस डिवाइस में क्या कुछ खास है।
Infinix Note 30 5G की खूबियां
आपको बता दें कि इंफिनिक्स ने इस फोन में बाईपास चार्जिंग का फीचर दिया है। इसकी मदद से फोन को गर्म होने से रोका जा सकेगा और इसे फास्ट चार्ज करने में भी सहायता मिलेगी। कंपनी ने इस फोन को एक मिड रेंज फोन के तौर पर उतारा है। साथ ही गेमर्स और फोटोग्राफी लवर्स का भी खास ध्यान रखा है।
Infinix Note 30 5G के स्पेक्स
इस नए फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ इसमें 580 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दी है, जो कि एंड्राइड 13 ओएस सपोर्ट के साथ आती है। इस डिवाइस में 5000mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया है। साथ ही बाईपास चार्जिंग का फीचर इस फोन को 30 मिनट में ही 75 फीसदी तक चार्ज कर देता है।
फीचर्स | Infinix Note 30 5G |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 |
Display | 6.78 inches (17.22 cm) |
Rear Camera | 108 MP + 2 MP + 0.08 MP |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh |
Infinix Note 30 5G का कैमरा सेटअप
वहीं, इस फोन में 108MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा और एक सेंसर दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें डबल स्टीरियो स्पीकर और जेबीएल साउंड तकनीक और इसे हाई रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन दिया गया है। कंपनी ने इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm का ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एबिएंट लाइट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15999 रुपये तय की गई है।
ये भी पढ़ें: KTM Electric Scooter में मिलेगी 100KM की रेंज, इन तूफानी स्पेक्स को जानकर Ola और Hero की उड़ी नींद!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।