Tuesday, November 5, 2024
HomeटेकOPPO F17 Pro स्मार्टफोन पर Amazon दे रहा 17 फीसदी छूट, 1027...

OPPO F17 Pro स्मार्टफोन पर Amazon दे रहा 17 फीसदी छूट, 1027 रुपये की EMI ले जाएं घर

Date:

Related stories

OPPO F17 Pro: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन  OPPO F17 Pro स्मार्टफोन को 17 फीसदी छूट के साथ बेच  रहा है। इसके अलावा इस फोन को आप ईएमआई के जरिए भी खरीद सकते हैं।  तो देखिए इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन और इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: दमदार साउंड वाले Nothing Earbuds 2 TWS इस दिन होंगे लॉन्च, 36 घंटे की बैटरी गेमिंग और म्यूजिक का मजा करेगी डबल

OPPO F17 Pro स्मार्टफोन की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

बात करें ओप्पो एफ17 प्रो स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की तो इसमें बजट सेगमेंट वाला Mediatek Helio P95 प्रोसेसर दिया गया है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 48MP का मेन सेन्सर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही इसके फ्रंट में 16MP + 2MP का ड्यूल कैम सेटअप दिया गया है। पावर के लिए इसमें Li-Po 4015 mAh की बैटरी दी गई है। फोन की सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं।

Model OPPO F17 Pro
Processor Mediatek Helio P95 (12 nm)
Display  6.43 inches Super AMOLED, 430 nits (typ), 800 nits (peak)
MAIN CAMERA 48 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/2.0″, 0.8µm, PDAF
8 MP, f/2.2, 119˚, 16mm (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
2 MP, f/2.4, (depth)
2 MP, f/2.4, (depth)
SELFIE CAMERA 16 MP, f/2.4, (wide)
2 MP, f/2.4, (depth)
BATTERY Li-Po 4015 mAh, non-removable
Charging 30W wired, 50% in 30 min, 100% in 53 min (advertised)
Network GSM / HSPA / LTE

 

OPPO F17 Pro स्मार्टफोन की कीमत

ओप्पो एफ17 प्रो स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह अमेजन पर 17 फीसदी छूट के साथ 21489 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की पेमेंट यदि आप HSBC Cashback Credit Card  के जरिए करते हैं तो आपको 5% का अधिकतम 250 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।

यदि आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के जरिए खरीदते हैं तो आपको 18050 रुपये का ऑफ भी मिल सकता है, लेकिन इस ऑफर का पूरा लाभ उठाने के लिए आपको एक्सचेंज ऑफर की सभी कंडीशन को पूरा करना होगा। तभी आप इसका लाभ ले सकते हैं। इनके अलावा इस स्मार्टफोन को 1027 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। ये सभी ऑफर एक निश्चित समय के लिए हैं और अमेजन द्वारा इनमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: AC खरीदने से पहले जानें इसमें ‘टन’ का क्या होता है मतलब? नहीं तो लेने का पड़ जाएगा देना

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories