Home टेक Realme 11 Series में 200MP का मेन कैमरा, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ...

Realme 11 Series में 200MP का मेन कैमरा, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ टेक मार्केट में जल्द मचाएगा कोहराम

0
Realme 11 Series

Realme 11 Series: इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में कई चाइनीज मोबाइल निर्माताओं का दबदबा है। इसमें एक नाम है रियलमी कंपनी का भी है। रियलमी ने बीते कुछ सालों में काफी दमदार फीचर्स के साथ अपने मोबाइल्स को पेश किया है। रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में रियलमी 10 प्रो सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज को बाजार से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।

Realme 11 Series की लीक हुई जानकारी

ऐसे में अब खबरों से पता चला है कि रियलमी जल्द ही Realme 11 Series को पेश कर सकता है। दरअसल, हाल ही में Realme 11 Series को एक लिस्टिंग साइट पर देखा गया है। ऐसे में इसके डिजाइन से लेकर इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। जानिए क्या है लीक हुई फोन की डिटेल।

Realme 11 Series के संभावित फीचर्स

मॉडल Realme 11 Series
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 888 5G
डिस्प्ले 6.7 इंच
बैटरी 5000mah
रियर कैमरा 200MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा 16MP

 

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Realme 11 Series में तीन हैंडसेट Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus  लॉन्च हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज में 6.7 इंच की कर्व्ड अमोल्ड पंच होल डिस्प्ले दी जा सकती है। इस फोन का आगे का हिस्सा रियलमी 10 प्रो की तरह ही हो सकता है। Realme 11 Series में फोन की ब्रांडिंग बैक पैनल के बीच में होने की जगह अब लेफ्ट साइड पर होगी।

कैमरे मॉड्यूल में बड़ा बदलाव

इसके अलावा फोन के कैमरे मॉड्यूल में बड़ा बदलाव होगा। कहा जा रहा है कि फोन के पीछे की तरफ रिंगनुमा कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इसके साथ ही LED फ्लैश लाइट भी मिलेगी। बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सैटअप मिल सकता है। इस्में 200MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें पावर के लिए 5000mah की बैटरी दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Exit mobile version