Google Map Upcoming 4 New feature: आजकल लोग बाहर या लंबे रास्तों से लेकर बिल्डिंग और दुकानों को ढूढ़ने के लिए Google Map का इस्तेमाल कर अनजान शहर में भी अपनी मंजिल को इसके जरिए मिनटों में ढ़ूंढ लेते हैं। Google Map को यूजर्स के द्वारा आसानी से इस्तेमाल करने और Map को सरल बनाने के लिए इसमें कई सारे फीचर्स और अपडेट आते रहते हैं। ऐसे में अब Google Map National Park में घूमने वाले लोगों के लिए जल्द ही चार नए फीचर लाने वाले है। इन सभी फीचर्स को Google सिर्फ US में जारी करेगी लेकिन बाद में यह अपडेट सभी देशो में रोलआउट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 200MP कैमरे और धाकड़ बैटरी से दुश्मनों को छकाने आ रही Realme 11 series, रील बनाने वाली लड़कियों की आएगी मौज
तो ये होंगे नए फीचर्स
Google Map में एक नया फीचर आने वाला है जो कि काफी ज्यादा मददगार साबित होगा। जिन लोगों को बड़े नेशनल पार्को में पिकनिक पर जाना काफी ज्यादा पसंद होता है, तो ऐसे में Goole Map में नए अपडेट के बाद पार्क के अंदर मौजूद फेमस स्पॉट्स को ढूंढने में काफी आसानी होगी। इसका मतलब अब किसी किसी पार्क की फेमस जगहों को पहले से ही अपने Google Map में देख पाएंगे।
इसके अलावा Google Map किसी नेशनल पार्क में बना कोई फेमस ट्रेल या फिर कोई ट्रैक को खीजने में काफी आसानी होगी। Google Map में इस अपडेट के आने से पार्क का रास्ता पूरी तरह से दिखेगा और अब तक केवल ऐसी जगहों के लिए एक रेड पिन ही दिखाई देता था।
तीसरा अपडेट किसी फेमस जगह या ट्रेल को लोकेट करने और उसका पूरा विवरण लेने के लिए Google Map का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा जहां आप खड़े हैं वहां से एग्जिट कितनी दूर है या पार्क के लिए एंट्री कहां से करनी है जैसी सभी पार्क कि पूरी और प्रीसाइज डीटेल्स आपको इस अपडेट के बाद मिल जाएगी।
मैप हो सकेगा स्मार्टफोन में सेव
नया अपडेट जारी होने के बाद यूजर्सपार्क के मैप को ऑफलाइन सेव कर सकेंगे, क्योंकि बड़े पार्क में घने जंगलो भी होते हैं और यहां कई बार मोबाइल नेटवर्क का कवरेज नहीं मिलता। इस कारण लोगों को रास्ता ढूंढ़ने में काफी परेशानी होती है मगर इस अपडेट के बाद पहले ही पार्क का मैप मोबाइल में ऑफलाइन सेव कर सकेंगे।