Monday, December 23, 2024
Homeटेकइन 5 AI Camera Smartphone के आगे बड़े-बड़े प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हैं...

इन 5 AI Camera Smartphone के आगे बड़े-बड़े प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हैं फेल

Date:

Related stories

Uttarakhand News: AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार, जानें मिशन को लेकर धामी सरकार की खास प्लानिंग

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही बीजेपी सरकार ने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज सीएम कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में AI पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया है।

आश्चर्यजनक! इस खास AI App ने चंद मिनटों में ही हल कर दिया UPSC Prelims का पेपर, जानें डिटेल

UPSC Prelims 2024 padhAI App: तकनीक के इस बढ़ते दौर ने मानव जीवन को बेहद सरल बना दिया है। इसी क्रम में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इंसान घंटे भर समय लगने वाले काम को मिनटों में ही निपटा ले रहा है।

5 AI Camera Smartphone: इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच कई सारी मोबाइल कंपनियां अपने कैमरे में AI के फीचर दे रही हैं। जिनसे चुटकियों में बिल्कुल प्रोफेशनल की तरह काम लिया जा सकता है। यही वजह है कि, ये फोन अपनी तरफ लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

ये हैं 5 AI Camera Smartphones

अगर आपका मन भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी वाले AI Camera Smartphone खरीदने का कर रहा है तो ये OnePlus Nord CE3 Lite, iQOO 12, Samsung Galaxy S24 Ultra, Google Pixel 8 pro , Realme 11 pro फोन आपके काफी काम के साबित हो सकते हैं। क्योंकि इनका कैमरा बिल्कुल प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह काम करता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite

OnePlus Nord CE 3 Lite में AI कैमरे की बात करें तो इसके Scene auto-detection, portrait mode और night scape mode जैसे फीचर आपको बिल्कुल जबरदस्त क्वालिटी देंगे। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी कीमत 19999 रुपए के आस-पास है।

Realme 11 pro

Realme 11 pro फोन में फोटो-वीडियो के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा 9-इन-1 पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यही वजह है कि, ये कम लाइट में भी बहुत अच्छी और क्लियर फोटो को क्लिक करता है। 100-megapixel primary camera, 8-megapixel ultra-wide sensor और 2-megapixel macro sensor के साथ 100 megapixel primary camera दिया जा रहा है। इसकी कीमत 23999 के आस-पास है।

iQOO 12

iQOO 12 फोन में AI फीचर मिलता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50-megapixel primary sensor, 50MP ultra-wide-angle lens, 64MP periscope zoom lens के साथ 3x optical zoom वाला कैमरा मिलता है। इससे फोटो की क्वालिटी को सुधारा जा सकता है। इसकी कीमत 52999 रुपए के आस-पास है।

Google Pixel 8 Pro

Google Pixel 8 Pro फोने में 50-megapixel Samsung ISOCELL GN2 sensor, 48-megapixel ultrawide, telephoto unit with 5x optical zoom और 30x Super Res zoom मिलता है।इसके AI फीचर से ऑडियो मैजिक इरेजर यानि की बैकग्राउंड न्वाइस हटाया जा सकता है। इसके साथ ही फोटो की भी एडिटिंग की जा सकती है। इसकी कीमत 1 लाख 9 हजार के आस-पास है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में AI फीचर भी मिलता है। AI बेहतर लाइट टूल्स से कम रोशनी में भी अच्छे फोटो क्लिक किए जा सकते हैं। AI स्टीरियो डेप्थ मैप से पोर्ट्रेट मोड में डीप और रियल इफेक्ट बनाए जा सकते हैं। कॉल में 13 तरह की भाषाओं को लाइव ट्रांसलेट किया जा सकता है। AI सीन ऑप्टिमाइजर के द्वारा बेस्ट सेटिंग्स सलेक्ट करने में मदद मिलची है। इससे बैकग्राउंड से किसी भी चीज को हटाया जा सकता है। इस फओन की कीमत 129999 रुपए से लेकर 159999 लाख तक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories