Home टेक 5800mah की लार्ज बैटरी और 108MP का कैमरा Honor X50 फोन को...

5800mah की लार्ज बैटरी और 108MP का कैमरा Honor X50 फोन को बनाएगा स्पेशल! जानें कब लेगा तूफानी एंट्री

0
Honor X50
Honor X50

Honor X50: हुवावे स्मार्टफोन कंपनी का सब ब्रांड ऑनर एक नए मोबाइल (Honor X50) के साथ बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हैंडसेट में एक मिड रेंज चिपसेट का  इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन में एक बढ़िया प्रोसेसर मिलने का दावा किया जा रहा है। फटाफट जानिए क्या है इस फोन में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी।

Honor X50 की अनुमानित जानकारी

ऑनर के अपकमिंग फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट मिल सकती है। इसमें 6.78 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें 1220 x 2400 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया जाएगा। पंच होल डिस्प्ले के साथ इसमें 120hz की रिफ्रेश रेट आ सकती है। ये डिवाइस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। दावा किया जा रहा है कि इसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर दिया जाएगा।

Honor X50 के लीक हुए फीचर्स

मिड रेंज में पहले से कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, ऐसे में Honor X50 में शानदार बैटरी पैक दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें 5800mah की बैटरी और 35W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। इस फोन में 108MP का मेन कैमरा और 2MP का सेंसर दिया जाएगा। वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। डिवाइस में 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। ऑनर इस फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है।

फीचर्सHonor X50
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी5800mah
रियर कैमरा108 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा8MP

Honor X50 कब हो सकता है लॉन्च

इस फोन को 5 जुलाई को चीन के घरेलू बाजार में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 30 हजार के करीब हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी आफिशियल बयान नहीं आया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version