Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon और Flipkart पर 15000 रुपये से भी कम कीमत में मिल...

Amazon और Flipkart पर 15000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे 5G Smartphone, डिस्काउंट देख कहेंगे- ये तो लॉटरी है

Date:

Related stories

Smartphone Under 15000: स्मार्टफोन आधुनिक दुनिया की वो जरुरत है जिसके बिना अब जीवन की कल्पना कर पाना थोड़ा मुश्किल सा लगता है। ये चीजें विशेषकर उनके साथ होती हैं जो प्रोफेशनल्स हैं या किसी MNC या अन्य जगह पर कार्यरत हैं। पर स्मार्टफोन की कीमत देखकर ज्यादातर लोग ऐसे भी होते हैं जो चौक जाते हैं और अपने जरुरतों के बावजूद फोन नहीं ले पाते। ऐसे में उन जैसों के लिए हम लाएं हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन जिनकी कीमत आज भी 15000 रुपये से कम है और कैमरा से लेकर अन्य सभी फीचर शानदार हैं।

Poco M6 Pro 5G-

इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह बहुत ही जल्द टेक बाजार में उपलब्ध होगा और फ्लिपकार्ट पर इसकी असल कीमत तो 14999 रुपये है पर 26 फीसदी के छूट के साथ यह ग्राहकों को 10999 रुपये में मिल सकेगा।

Poco M6 Pro 5G के संभावित फीचर्स

रियर कैमरा 50MP+2MP
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 SoC
बैटरी 5000mAh
रैम 4 जीबी
डिस्प्ले 6.79 इंच

Lava Blaze 5G

शानदार फीचर से लैस इस फोन की कीमत भी 15000 रुपये से कम है। अमेजन की तात्कालिक डील के अनुसार इसकी असल कीमत 14999 रुपये है जबकि अभी ये 27% तक की छूट के साथ 10999 रुपये में मिल रहा है।

Lava Blaze 5G के फीचर्स

रियर कैमरा 50MP AI ट्रिपल कैमरा
प्रोसेसर octa-core 2.2GHz MediaTek Dimensity 700 processor
रैम 4 जीबी
बैटरी 5000mAh
डिस्प्ले 6.5 इंच

Vivo T2x स्मार्टफोन

विवो फोन के फीचर्स के क्या ही कहने। शानदार फीचर से लैस इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 17999 रुपये है पर अभी आपको ये मिल सकता है 27% तक की छूट के साथ महज 12999 रुपये में।

Vivo T2x के फीचर्स

डिस्प्ले 6.58 इंच
रैम 4 जीबी
बैटरी 5000mAh
रियर कैमरा 50MP+2MP
प्रोसेसरDimensity 6020 Processor

Infinix Hot 30 5G

इस स्मार्टफोन की चर्चा जोरों पर है। इसको लेकर कहा जा है कि इसके फीचर की अपेक्षा में कीमत बेहद कम है। फ्लिपकार्ट पर इसकी असल कीमत है 16999 रुपये पर अभी ये 20% तक की छूट के साथ आपको मिल सकता है 13499 रुपये में।

Infinix Hot 30 5G के फीचर्स

डिस्प्ले 6.78 इंच
रैम 8 जीबी
बैटरी 6000mAh
रियर कैमरा 50MP+AI Lens
प्रोसेसरDimensity 6020 5G Processor

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories