Monday, December 23, 2024
HomeटेकA17 Pro vs A16 Bionic: दोनों प्रोसेसर के आर्किटेक्चर में क्या है...

A17 Pro vs A16 Bionic: दोनों प्रोसेसर के आर्किटेक्चर में क्या है फर्क! किसमें मिलते हैं ज्यादा CPU Core, जानें सभी अंतर

Date:

Related stories

A17 Pro vs A16 Bionic: एप्पल की लेटेस्ट आईफोन सीरीज के टॉप वेरिएंट में A17 Pro बायोनिक चिपसेट दिया गया है। जो 3एनएम तकनीक पर काम करता है। कंपनी के मुताबिक यह अब तक का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर है। अब ऐसे में लोगों को बीच कन्फ्यूजन का माहौल बना हुआ है कि आखिर A17 Pro vs A16 Bionic चिपसेट के बीच क्या अंतर है। हम यहां आपको दोनों ही प्रोसेसर के आर्किटेक्चर और परफॉर्मेंस के बीच के सभी अंतर बताने वाले हैं।

A17 Pro Bionic मे क्या मिलता है खास

A17 Pro Bionic चिपसेट में कंपनी के मुताबिक इंडस्ट्री का पहला प्रोसेसर दिया जाता है जो 3एनएम तकनीक पर काम करता है। इसमें 6 सीपीयू कोर दिए गए हैं। हालांकि इतने ही कोर A16 Bionic में भी दिए जाते हैं लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में ये 16 बायोनिक चिपसेट की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली है और फास्ट  काम करता है। इस चिपसेट में 19 बिलियन ट्रांजिस्टर्स लगे हुए हैं। साथ ही इसमें 6 कोर जीपीयू मिलता है। इसमें मिलने वाला प्रोसेसर 16 बायोनिक की तुलना में 20 प्रतिशत तक तेजी से काम करता है।

A16 Bionic का आर्किटेक्चर

A16 Bionic चिपसेट में 16 बिलियन ट्रांजिस्टर्स के साथ 4 एनएम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 5 कोर जीपीयू मिलते हैं। इसका सीपीयू बैंचमार्क देखें तो इसमें सिंगल कोर स्कोर 2519 और मल्टीकोर स्कोर 6367 है।

आर्किटेक्चर A17 Pro BionicA16 Bionic
सीपीयू 6 कोर 6 कोर
जीपीयू 6 कोर 5 कोर
मेमोरी 8 जीबी 6 जीबी
ट्रांजिस्टर्स 19 बिलियन 16 बिलियन
चिप प्रोसेस 3 एनएम तकनीक पर काम करता है।4 एनएम तकनीक पर काम करता है।
सिंगल कोर स्कोर2914 2529
मल्टी कोर स्कोर 71996367

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories