Home टेक AC Fire Protection ये कर लिया तो कभी नहीं लगेगी एसी में...

AC Fire Protection ये कर लिया तो कभी नहीं लगेगी एसी में आग!

AC Fire Protection गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं से बचना है तो इन बातों का रखें खास ध्यान।

0
AC Fire Protection
AC Fire Protection

AC Fire Protection: गर्मी अपने पूरे चर्म पर पहुंच गई है।आसमान से बरसती आग से बचने के लिए लोग एसी का सहारा ले रहे हैं। लेकिन अब एसी में भी लोगों को खौफ आने लगा है। क्योंकि गर्मी बढ़ते ही देश के तमाम हिस्सों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी हालहि में जिस तरह से एसी की वजह से नोएडा की एक सोसाइटी में आग लगी वो लोगों के दिमाग से उतरी भी नहीं हैं। इसके साथ-साथ एसी में आग लगने की घटनाओं की मानों बाढ़ सी आ गई है। इस बीच सवाल उठ रहा है कि, आखिर एसी में आग क्यों लग रही है?

इसके जवाब में एक्सपर्ट का कहना है कि, बढ़ती गर्मी में एसी के साथ की गई गलतियां है। जिसकी वजह से ये आग पकड़ लेती है। गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से लेकर दुकानों में एसी लगाते हैं। लेकिन आग लगने की घटनाओं ने उनके अंदर डर पैदा कर दिया है। AC में आग लगने की घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है चलिए जानते हैं।

AC में आग लगने से कैसे बचाएं?

AC को लगातार ना चलाएं

गर्मी में अगर लगातार एसी चलता रहता है तो शॉर्ट सर्किट होने की ज्यादा संभानाएं होती हैं। जिसकी वजह से आग लग जाती है। इसीलिए गर्मी में ब्रेक देकर एसी चलाना चाहिए। हर दो घटों के बाद एसी को ब्रेक देना चाहिए।

धूप में बचाएं

एसी को लगाते समय ये ध्यान रखना चाहिए की सीधे इस पर धूप ना पड़े। इसलिए आप एसी को धूप से बचाने के लिए शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एसी के कंप्रेसर पर असर नहीं पड़ेगा और एसी ज्यादा गर्म भी नहीं होगा।

गाड़ी में लगी AC का ऐसे रखें ध्यान

गर्मी के मौसम में कार के एसी में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। इसकी एक वजह ये है कि, गाड़ी काफी घंटों तक गर्मी में रहती है। जिसकी वजह से इसकी बॉडी गर्म हो जाती है। इसलिए धूप में गाड़ी को खड़ा करने से बचें। इसके साथ ही गर्म गाड़ी को स्टार्ट करते हुए तुरंत ही एसी को चालू ना करें। इससे गाड़ी के एसी में आग लग सकती है।

एयर फ़िल्टर और कूलिंग कॉइल्स की साफ-सफाई

एसी के एयर फ़िल्टर और कूलिंग कॉइल्स की सफाई समय-समय पर करते रहना चाहिए। इससे कंप्रेसर पर कम असर पड़ता है और आग की घटनाएं रोकी जा सकती हैं।

कूलिंग फैन चेक करते रहें

एसी को आग से बचाने के लिए समय-समय पर इसका कूलिंग फैन भी चेक करते रहें। इससे आपका एसी भी ठीक रहेगा और इस तरह के हादसे भी कम होंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version