Monday, December 23, 2024
HomeटेकLaptop के बाद AC, Washing Machine और Smart TV से झंडे गाड़ने...

Laptop के बाद AC, Washing Machine और Smart TV से झंडे गाड़ने आया Acer, खासियतों को देख खरीदने का करेगा मन

Date:

Related stories

Acer: लैपटॉप और डेस्कटॉप बनाने वाली कंपनी Acer ने बाजारों में अपने कई होम अप्लायंसेज उतार दिए हैं। एसर की हेलो सीरीज में Air Conditioner, Washing Machine और स्मार्ट टीवी शामिल है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम रेंज के कई स्मार्ट टीवी बाजारों में उतार दिए हैं। कंपनी ने अपनी स्मार्ट टीवी रेंज को 65 इंच और 75 इंच की स्मार्ट टीवी की मदद से स्ट्रॉन्ग बनाया है। इसके अलावा कंपनी ने 6.5 किलो, 7 किलो, 7.5 किलो और 8 किलो की क्षमता वाली वॉशिंग मशीन भी ग्राहकों के बीच उतार दी हैं। इतना ही नहीं कंपनी इस गर्मी में कम कीमत वाले एसी भी लेकर आई है। Acer ने 1 टन, 1.5 टन और 2 टन वाली एसी भी बिक्री के लिए उतार दी हैं। आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स और उनकी कीमतों के बारे में।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

इस गर्मी कम कीमत में खरीदें एसर का एसी

Acer के एसी को मात्र 27999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके इंडोर में नॉइज काफी कम है। इसके अलावा इसमें Fast Cooling Technology दी गई है जो कूलिंग को और भी शानदार बनाती है। इस एसी में Inverter Technology भी दी जा रही है। Acer ने 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की क्षमता वाली एसी बिक्री के लिए बाजारों में उतार दी हैं। कंपनी ने इन सभी एसी में सुपर चिल मोड भी दिया है। इसके अलावा इस एसी में 4 Way Convertible Technology का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से एसी की कूलिंग हर तरफ जाती है।

13499 रुपए में घर ले जाएं एसी 

बता दें कि Acer ने 6.5 किलो, 7 किलो, 7.5 किलो और 8 किलो की क्षमता वाली वॉशिंग मशीन भी लॉन्च की हैं। इन एसी की कीमत वेरिएंट पर आधारित होंगी। इस वॉशिंग मशीन में कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें केयर टेक, बिल्ट-इन-हीटर और AI Sens जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

कब होगी बिक्री के लिए उपलब्ध

बता दें कि ये एसर की हेलो सीरीज के वॉशिंग मशीन और एसी 8 अप्रैल को ई-कॉमर्स और ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Latest stories