Monday, December 23, 2024
HomeटेकAI Death Calculator: क्या सच में Artificial Intelligence बता सकता है मौत...

AI Death Calculator: क्या सच में Artificial Intelligence बता सकता है मौत की तारीख?

Date:

Related stories

Uttarakhand News: AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार, जानें मिशन को लेकर धामी सरकार की खास प्लानिंग

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही बीजेपी सरकार ने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज सीएम कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में AI पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया है।

आश्चर्यजनक! इस खास AI App ने चंद मिनटों में ही हल कर दिया UPSC Prelims का पेपर, जानें डिटेल

UPSC Prelims 2024 padhAI App: तकनीक के इस बढ़ते दौर ने मानव जीवन को बेहद सरल बना दिया है। इसी क्रम में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इंसान घंटे भर समय लगने वाले काम को मिनटों में ही निपटा ले रहा है।

AI Death Calculator: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि की AI का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। एआई चुटकियों में सार काम कर देता है। जिसको लेकर अकसर कहा जाता है कि, ये इंसानों की नौकरी के लिए खतरा बनता जा रहा है। क्योंकि इसके पास हर सवाल का जवाब के साथ बहुत ही कम समय में अच्छा काम करने की क्षमता है। AI का यूज दुनियाभर में बढ़ रहा है। आने वाले समय में Artificial intelligence और नए अविष्कार करके इंसानों की जिंदगी को और भी आसान बना सकता है। लेकिन क्या आपको पता है AI की मदद से मौत तारीख भी पता की जा सकती है।

Artificial Intelligence Death Calculator की मदद से बता सकता है मौत की तारीख

ये बात आपको अजीब लग सकती है। लेकिन यकीन मानिए ये सच है। Death Calculator का बन चुका है, जो कि, एआई की मदद मौत का दिन बता सकता है। इस Death Calculator को डेनमार्क के टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बनाया है। शोधकर्ताओं ने life2vec नाम के AI का इस्तेमाल किया है। ये उम्र, नौकरी और हेल्थ बैकग्राउंड को देखकर मरने की तारीख बता सकता है। लेकिन ये सटीक जानकारी नहीं देता है। Death Calculator 78 प्रतिशत ही सही जानकारी दे सकता है।

Death Calculator का परीक्षण

आपको बता दें, शोधकर्ताओं ने इसके लिए 60 लाख डेनिश लोगों पर life2vec का परीक्षण किया था। इसमें इन सभी की अहम जानकारी डाली गई थी। जिसके बाद इसने ये बताया कि, 1 जनवरी 2016 तक कौन जीवित रह सकता है। लेकिन इन लोगों की डेथ की तारीफ को सार्वजनिक नहीं किया गया। AI बेस्ड डेथ कैलकुलेटर बनान के उद्देश्य जीवन बीमा और उससे जुड़ी चीजों को आधार मानकर बनाया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories