AI image generator: हाल ही में गूगल ने एक कमाल का फीचर्स रोलआउट किया है। जिसको Search Generative Experience (SGE) के नाम से पेश किया गया है। अब इस फीचर की मदद से एआई इमेज क्रिएट करने के लिए तामझाम नहीं जोड़ना पड़ेगा बल्कि कुछ ही सेकंड में इस प्रोम्प्ट डालकर किसी भी चीज का फोटो जनरेट कर पाएंगे। फिलहाल ये सुविधा उन यूजर्स के लिए मौजूद है जो गूगल के सर्च लैब प्रोग्राम का हिस्सा है। हम यहां इसी फीचर को लेकर जानकारी देने वाले हैं कि इसे कैसे यूज किया जा सकता है और इसमें क्या खास मिलता है।
माइक्रोसॉफ्ट इमेज से मिलता जुलता है फीचर
गूगल का ये नया फीचर माइक्रोसॉफ्ट बिंग इमेज से मिलता जुलता है। इसमें प्रोम्प्ट देकर इमेज बनवाने का काम किया जाता है। बिंग इमेज क्रिएटर इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। वहीं गूगल के इस फीचर की बात करें तो ये गूगल की पॉलिसियों के तहत ही इमेज बनाने का काम करता है। फिलहाल ये टूल 18 साल से ऊपर के यूजर्स के उपलब्ध करवाया गया है हालांकि, इनमें भी वे यूजर्स उपलब्ध जिनके लिए इसे रोलआउट कर दिया गया है।
कैसे करता है काम
Search Generative Experience (SGE) टेक्स्ट यानी प्रोम्प्ट के आधार पर काम करता है। इसे कंटेंट को इंगेजिंग बनाने के लिए लाया गया था। टूल को मार्च में गूगल ने लॉन्च किया था और अब इसे धीरे-धीरे बेहतर बनाया जा रहा है। इससे फोटो बनवाने के लिए प्रोम्प्ट डालता होना है और उसी हिसाब से पिक्चर बनाकर दे देता है।
ऐसे करें यूज करें Google’s AI image generator
ये फीचर सभी के लिए रोलआउट नहीं किया गया है लेकिन जिनके लिए आ गया है। वह नीचे बताए गए स्टैप्स को फॉलो करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप-1. एंड्रॉइड यूजर्स को सबसे पहले गूगल ऐप को ओपन करना है। याद रहे यहां आप गूगल अकाउंट से लॉगिन होने चाहिए।
स्टेप-2. अब लेफ्ट में टॉप कॉर्नर पर लैब्स वाले आइकन पर क्लिक करना है। ये उन्हीं यूजर्स के में दिखाई देगा। जिनके में ये रोलआउट हो चुका होगा।
स्टेप-3. यहां वेटलिस्ट को एक्सेस करने का ऑप्शन आएगा। इसको क्लिक करके ज्वाइन कर लेना है और मेल आने तक इंतजार करना है।
स्टेप-4. अगर आपके मेल आ जाता है तो आप गूगल के इस नए फीचर का आनंद ले पाएंगे और टेक्स्ट से ही फोटो जनरेट कर पाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।