Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon पर इन Air Conditioner पर मिल रही छप्परफाड़ छूट! खरीदने से...

Amazon पर इन Air Conditioner पर मिल रही छप्परफाड़ छूट! खरीदने से पहले जानें कौन सी एसी खरीदना है फायदेमंद

Date:

Related stories

आधी से भी कम कीमत में घर लाएं Whirlpool का ये 1.5 Ton वाला Air Conditioner, गर्मी को भगाएगा कोसों दूर

अगर आप बढ़िया एसी खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम है तो बता दें कि आप Whirlpool का 1.5 टन वाला 6th Sense एसी कम कीमत में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

घर को शिमला और मनाली जैसा ठंडा बनाने के लिए मंगाए ये Solar Air Conditioner, नहीं आएगा बिजली बिल

इस महंगाई के दौर में सोलर एसी खरीदना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सोलर एसी खरीदते समय आपको केवल एक बार ही पैसे खर्च करने पड़ते हैं उसके बाद हर महीने एसी के कारण आने वाले बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं।

खुलते ही कमरे को बर्फ का गोला बना देगा ये Portable AC, मात्र 307 रुपए की EMI पर ले जाएं घर

अगर आप किसी ऐसे उपकरण की तलाश में हैं जो बिजली जाने के बाद भी गर्मी में आपको ठंडक का अनुभव कराती रहे तो आप यह Portable AC खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं। इसकी कीमत भी बेहद कम है।

AC खरीदने से पहले जानें इसमें ‘टन’ का क्या होता है मतलब? नहीं तो लेने का पड़ जाएगा देना

गर्मियों आ चुकी है और गर्मी से बचने के लिए आप एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको AC खरीदते वक्त ‘टन’ (Ton या Tonnage) शब्द के बारे में पता होना चाहिए। इस आर्टिकल में जानिए कि आखिर एसी में Ton का क्या होता है मतलब?

Air Conditioner: अगर इस गर्मी आप एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 1.5 टन की क्षमता वाले 5 स्टार एसी पर जबरदस्त छूट मिल रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ब्रांडेड एसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर बंपर छूट मिल रही है। इसमें Voltas, Lloyd, Blue Star जैसी ब्रांड शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इनकी कीमतों में कितनी छूट मिल रही है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: सेल से पहले ही यूजर्स की चमकी किस्मत XIAOMI 13 PRO पर मिल रही 10000 की भारी छूट

Voltas Inverter Split Air Conditioner 1.5 Ton 5 Star

बता दें कि इस एसी की कीमत 73990 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन अमेजन पर मिल रही 49 प्रतिशत की छूट के बाद इसे मात्र 37999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने केवल 1815 रुपए खर्च करने होंगे।

Features Voltas Inverter Split Air Conditioner
Cooling Power 5200 KiloWatts
Capacity 1.5 Tons
Energy Efficiency 5 Star
Annual Energy Consumtion 5200 Watts
Noise Level 46 dB
Voltage 230 Volts
Specific Characteristics Dust Filter and Anti Dust Filter

Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC 

अगर आप Lloyd का 1.5 टन वाला एसी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि ये एक बेहतरीन एसी है। यह एक 5 स्टार एसी है जिसके कारण बिजली की खपत को काफी कम कर देता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि 2023 मॉडल वाले एसी की कीमत 67990 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन अमेजन पर मिल रही 40 फीसदी की छूट के बाद इसे मात्र 40500 रुपए में खरीदा जा सकता है। आप EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 1935 रुपए खर्च करने होंगे।

Features Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
Cooling Power 5100 KiloWatts
Capacity 1.5 Tons
Energy Efficiency 5 Star
Energy Consumtion 1290 Watt
Noise Level 40 dB
Voltage 230 Volts
Specific Characteristics Golden Fin Evaporator, Anti Viral Filter, Smart 4 Way Swing, Rapid Cooling, Hidden LED, Low Gas Detection, Clean Filter Signal

Blue Star 1.5 Tr 5 Star Inverter Split AC

ब्लू स्टार का 1.5 टन वाला एसी भी एक अच्छा ऑप्शन है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि अमेजन पर इसकी कीमत 70000 रुपए लिस्ट की गई है। अमेजन पर मिल रही 42 प्रतिशत की छूट के बाद इसे मात्र 40490 रुपए में खरीदा जा सकता है। आप EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती EMI 1934 रुपए प्रति माह हो सकती है।

Features Blue Star Inverter Split AC
Cooling Power 5100 KiloWatts
Capacity 1.5 Tons
Energy Efficiency 5 Star
Energy Consumtion 5050 Watt
Noise Level 41.1 dB
Voltage 230 Volts
Specific Characteristics Dust Filter

ये भी पढ़ें: मात्र 62000 रुपये में ALTO 800 CNG को घर लाने का सुनहरा मौका, माइलेज देखते ही खरीद लेते हैं लोग

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories